Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Samajwadi Party Celebrates Rani Durgavati Sacrifice Day
रानी दुर्गावती ने मातृभूमि के लिए लगाई जान की बाजी
Gorakhpur News - गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि रानी दुर्गावती वीरांगनाओं में से एक हैं जिन्होंने अपने साम्राज्य और मातृभूमि की रक्षा के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 June 2025 07:03 PM

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर सोमवार को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का नाम उन वीरांगनाओं में शामिल है जिन्होंने न केवल अपने साम्राज्य की रक्षा की, बल्कि अपनी मातृभूमि के लिए जान की बाजी भी लगाई। उन्होंने 51 युद्धों में विजय प्राप्त की। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, रामनाथ यादव, नगीना प्रसाद साहनी, विजय बहादुर यादव, जफर अमीन डक्कू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




