Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Raptit River Pipeline Shift for Water Supply Amid Four-Lane Construction
5600 मीटर में पाइप लाइन डाल 800 घरों को मिलेगा जलापूर्ति का कनेक्शन

5600 मीटर में पाइप लाइन डाल 800 घरों को मिलेगा जलापूर्ति का कनेक्शन

संक्षेप: Gorakhpur News - गोरखपुर में हाबर्ट बांध फोरलेन के निर्माण के साथ जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। 150 एमएम की डक्टाइल आयरन पाइप लाइन डाली जा रही है, जिससे 800 घरों...

Thu, 28 Aug 2025 08:32 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती तट पर हाबर्ट बांध फोरलेन के निर्माण कार्य के साथ जलापूर्ति व्यवस्था को सृदृढ़ बनाए रखने के लिए पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम युद्धस्तर चल रहा है। राजघाट स्थित अमरूद मंडी से डोमिनगढ़ तक 150 एमएम की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लाइन डाली जा रही है। कुल 5600 मीटर लंबाई में पाइप बिछाने के तय लक्ष्य के सापेक्ष तक करीब 2500 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके तहत 250 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन भी दिया जा चुका है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र के 800 घरों को सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पाइप लाइन शिफ्टिंग का यह काम कुल 02.64 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। नगर निगम का जलकल विभाग इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने में जुटा हैं। ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा हार्बर्ट बाध को फोरलेन बनाए जाने के दौरान जलापूर्ति व्यवस्था पर कोई प्रभाव न पड़े। जलकल विभाग की कोशिश है कि मौजूदा जलापूर्ति को प्रभावित किए बिना ही, जलापूर्ति की नई पाइप लाइन डाल ली जाए। उम्मीद है कि अगले दो माह में जलापूर्ति पाइप लाइन डालने का काम पूरा कर सभी चिन्हित 800 घरों को जलापूर्ति का कनेक्शन मिल जाएगा। फिलहाल स्थानीय निवासियों को अब जल्द ही स्थायी और सुलभ जल आपूर्ति की सुविधा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, हाबर्ट फोरलेन परियोजना के पूरा होने से आवागमन भी सुगम होगा।