राष्ट्रीय ताइक्वांडो में खेलेंगी गोरखपुर की माही
गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले की ताइक्वांडो खिलाड़ी माही पांडेय का चयन 38वीं सब जूनियर
गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले की ताइक्वांडो खिलाड़ी माही पांडेय का चयन 38वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकुला में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माही पंचकुला पहुंच चुकी हैं।
इसके पहले माही ने लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 20 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी की बदौलत उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। कुड़ाघाट की रहने वाली माही ने जिला स्तरीय दो प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। माही के चयन पर जिला सचिव लालदेव यादव, मुख्य प्रशिक्षक आदित्य जायसवाल, कोच दुर्गेश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।