वेटनरी कॉलेज के पीछे बनेगा कान्हा उपवन
Gorakhpur News - गोरखपुर में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कान्हा उपवन का निर्माण अब वेटनरी कॉलेज के पीछे होगा। पहले स्थान पर जलभराव और लागत के कारण बदलाव किया गया। 28 करोड़ रुपये की लागत से 2000 गोवंशों के लिए...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ताल नदौर में प्रस्तावित कान्हा उपवन अब वेटनरी कॉलेज के पीछे बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वेटनरी कॉलेज के साथ बनाया जाएगा। पहले जहां निर्माण किया जा रहा था जलभराव और मिट्टी भरने की अत्यधिक लागत के कारण स्थान परिवर्तन का निर्णय लिया गया। फिलहाल नगर निगम की ओर से इस बदलाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नई जगह पर 2000 निराश्रित गोवंशों के लिए यह उपवन बनाया जाएगा। करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कान्हा उपवन के निर्माण का जिम्मा जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को दिया गया है। इसमें गोवंश संरक्षण के साथ मुख्य कार्यालय, तालाब, शेड, चारा गृह, टॉयलेट और स्टोर का निर्माण होगा। ताल नदौर में ही जिस स्थान पर पहले निर्माण किया जाना था, वहां पाइलिंग का काम भी शुरू हो गया था। लेकिन उसे रोक दिया गया। मुख्य अभियंता संजय चौहान के अनुसार, जल्द ही नई जगह पर निर्माण कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।