मोहद्दीपुर सड़क हादसा: स्पीड ब्रेकर न बैरिकेडिंग, एक साल से नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, आए दिन आपस में टकराते वाहन
Gorakhpur News - गोरखपुर में मोहद्दीपुर के नहर चौराहा के पास सड़क चौड़ीकरण के बाद दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। यहां स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट की कमी से सड़क पार करते समय लोग अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं। एसपी सिटी ने...
गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के बाद वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। शनिवार की रात मोहद्दीपुर में नहर चौराहा के पास जहां हादसे में पांच लोगों की मौत हुई वहां न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही स्ट्रीट लाइट लगी है। हादसे वाली जगह पर एक खंभे में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है यहां सड़क पार करते हुए अक्सर लोग हादसे का शिकार होते हैं। लेकिन सड़क सुरक्षा के लिए न तो ब्रेकर बनाए गए हैं, न ही कोई बैरिकेडिंग है। यहां तक डिवाइडर बनने के बाद करीब डेढ़ साल से तीन सौ मीटर की दूरी तक कोई स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी है। एसपी सिटी ने कहा कि ब्रेकर और बैरीकेडिंग सहित अन्य प्रबंध किए जाएंगे ताकि स्पीड पर लगाम लग सके।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा, दुर्घटनास्थल की जानकारी ली गई है। स्पीड ब्रेकर सहित अन्य सड़क सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। इस संबंध में अन्य विभागों से भी बातचीत की जाएगी।
ब्रेकर से रफ्तार पर लगा सकते हैं अंकुश
मोहद्दीपुर में नहर चौराहा के दोनों ओर कॉलोनिया हैं। कॉलोनियों में रहने वाले लोग दायें और बायें जाने के लिए सड़क पार करते हुए मुड़ते हैं। मुड़ने के दौरान सीधे आने वाले वाहनों से टक्कर की आशंका बनी रहती है। घटनास्थल के पास पंक्चर की दुकान चलाने वाले अनिल ने बताया कि अक्सर ही लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब टक्कर हुई तो वाहनों की स्पीड अधिक थी। आसपास स्पीड ब्रेकर होने से बड़ी घटना टल सकती थी।
नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, रहता है अंधेरा
नहर चौराहे के आसपास दोनों ओर नए सिरे से डिवाइडर बनाया गया था। लेकिन नए डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट का प्रबंध नहीं किया गया। पार्षद मनोज निषाद ने बताया कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा रहता है। आमने सामने से आने वाले लोग मुड़ने वाले लोगों को ठीक से नहीं देख पाते हैं। स्पीड अधिक होने से दुर्घटना हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।