Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Railway Station to be Transformed into World-Class Facility Says Railway Minister Ashwini Vaishnaw

गोरखपुर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेगा : रेल मंत्री

Gorakhpur News - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। इसका डिज़ाइन सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टेशन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 9 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेगा : रेल मंत्री

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आह्वान है। इसकी समीक्षा की गई है। काम तेज़ी से चल रहा है। गोरखपुर स्टेशन का डिज़ाइन संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसी अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रेलमंत्री ने रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए। रेलमंत्री रविवार को 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुचे। वहाँ से वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रांजिट एसी लाउंज में बैठक कर अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण सम्बंधी जानकारी ली। लाउंज का निरीक्षण किया और रेलवे के जीएम से उन्होंने रेलवे स्टेशन निर्माण के संबंध में एक एक बिंदु की गहनता से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चर्चा में आया है गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर और रेलवे स्टेशन के बीच नए स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए कि वह बैठकर इसकी प्लानिंग कर लें। इसके बाद मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद जो सुविधाजनक होगा उसके अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेड यूनियन ने रेलमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान एनई रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना मंडल के संरक्षक शंभू नाथ सिंह विशेन के नेतृत्व में मंडल मंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय नेता प्राण शाही अध्यक्ष अनिल निषाद, विनय यादव आदि मौजूद रहे। मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने कर्मचारी एवं रेल हित के संबंध में 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें