एकीकृत मण्डलीय कार्यालय बनाने को पांच फर्मे आगे आई
Gorakhpur News - गोरखपुर में सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर की 13.5 एकड़ भूमि पर 273 करोड़ रुपए की लागत से एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही उप श्रम आयुक्त कार्यालय के पास 75 नए आवास भी बनाए...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर की नजूल की 13.5 एकड़ जमीन पर 273 करोड़ रुपए से एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा उप श्रम आयुक्त कार्यालय के पास नए 75 आवास बनाए जाएंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ई निविदा पर पांच फर्मो ने तकनीकी बिड में हिस्सा लिया है। जल्द ही तकनीकी बिड में अर्हता रखने वाली फर्मो का चयन हो जाएगा। उसके बाद फाइनेंसियल बिड खोला जाएगा। एकीकृत मण्डलीय कार्यालय के लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही 20 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है।
प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि सैम इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी, गरुडा कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, केके कस्ट्रक्शन एण्ड बिल्डर्स, भारत नगर हाउसिंग और इंद्रजीत मेहता कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया है। प्राधिकरण इन ई निविदा का तकनीकी परीक्षण कर रहा है। एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परियोजना की लागत 316 करोड़ रुपये हैं। निर्माण लागत 273.71 करोड़ रुपये, 10 साल के रखरखाव की लागत 42.29 करोड़ रुपये निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




