Gorakhpur Police to Interrogate Mastermind Kamaluddin in Ashok Jaiswal Kidnapping Case अशोक अपहरण कांड के आरोपित कलामुद्दीन को रिमांड पर लेगी पुलिस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police to Interrogate Mastermind Kamaluddin in Ashok Jaiswal Kidnapping Case

अशोक अपहरण कांड के आरोपित कलामुद्दीन को रिमांड पर लेगी पुलिस

Gorakhpur News - शाहपुर पुलिस ने रिमांड के लिए दिया आवेदन, फरार चल रहे आरोपितों की तलाश तेलशाहपुर पुलिस ने रिमांड के लिए दिया आवेदन, फरार चल रहे आरोपितों की तलाश तेल ग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 17 Aug 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
अशोक अपहरण कांड के आरोपित कलामुद्दीन को रिमांड पर लेगी पुलिस

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बस्ती जिले में तैनात डा. सुषमा जायसवाल के पति अशोक जायसवाल के अपहरण कर फिरौती मांगने वाली घटना के मास्टरमाइंड कमालुद्दीन से पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ होगी। शाहपुर पुलिस ने रिमांड लेने की तैयारी शुरू कर दी। रायबरेली पुलिस ने उसे वारंट बी पर गोरखपुर पेशी पर ले आई थी लेकिन सुनवाई के बाद उसे वापस भेज दिया गया था। इधर, घटना में फरार चल रहे प्रीतम और अंश की तलाश तेज हो गई है। क्राइम ब्रांच ने दोनों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराने के साथ ही इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही है।

26 जुलाई को एयरफोर्स से सेवानिवृत्त अशोक जायसवाल को पादरी बाजार स्थित घर से रेलवे स्टेडियम जाते समय बदमाशों ने कौवाबाग अंडर पास से अगवा कर लिया था। बदमाशों ने पहले पांच करोड़, फिर दो करोड़ और अंत में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने 15 घंटे के भीतर बेलघाट निवासी करुणेश दूबे समेत तीन बदमाशों को कार सहित गिरफ्तार कर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया था। घटना के मास्टरमाइंड कमालुद्दीन की तलाश में पुलिस ने दबिशे दी। उसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया तो 29 जुलाई को उसने रायबरेली में दर्ज पुराने चोरी के मुकदमे में आत्मसमर्पण कर दिया था। 12 अगस्त को कमालुद्दीन इस मामले में वारंट बी पर पेशी के लिए लाया गया। पूछताछ में उसने दावा किया था कि उसे करुणेश से गाड़ी खरीदनी थी, इसलिए सहयोग किया। उसने कहा कि वह तीन लोगों को लेकर गया था। घटना में इस्तेमाल हुई कार उसने किराए पर ली थी। लेकिन पुलिस के सामने अब भी कई सवाल अनुत्तरित हैं,अपहरण की मुखबिरी किसने की, साजिश में और कौन-कौन शामिल था, तथा कार की बरामदगी कहां से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।