Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police Opens History Sheets Against Four Accused in Jhinku Dubey Murder Case

झिनकू हत्याकांड के आरोपी प्रधान और उसके दो भाइयों की खुली हिस्ट्रीशीट

Gorakhpur News - -गोला थाने की पुलिस ने चार बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट-गोला थाने की पुलिस ने चार बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट -13 दिसंबर 2024 को मारपीटकर झिनकू दूबे की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
झिनकू हत्याकांड के आरोपी प्रधान और उसके दो भाइयों की खुली हिस्ट्रीशीट

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झिनकू दूबे हत्याकांड के चार हत्यारोपियों की गोला पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमे धौरहरा के ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे, इसके दो भाइयों परमेश्वर दूबे और तारकेश्वर दूबे व राजकुमार यादव का नाम शामिल है। दिसंबर में हुई हत्या के बाद चारों आरोपी जेल में बंद हैं। अब इन चारों बदमाशों की हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रखेगी। प्रत्येक की निगरानी के लिए एक-एक बीट पुलिस की डयूटी लगाई जाएगी।

गोला थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे पर पांच, परमेश्वर दूबे पर 05, तारकेश्वर नाथ दूबे पर 06 और पांडेपार उर्फ डड़वा के राजकुमार यादव पर 10 केस दर्ज हैं। झिनकू दूबे की हत्या के आरोप में सभी आरोपियों पर गोला थाने में केस दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को मजिस्ट्रेट के सामने बहू का बयान कराने जा रहे झिनकू दुबे को रास्ते में पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिया गया था। गंभीर चोटे आने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बहू गुड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि धौरहरा का ग्राम प्रधान अपराधी प्रवृत्ति का है। एक माह पूर्व प्रधान के भाई तारकेश्वर, परमेश्वर व पिता विजय शंकर दुबे ने उनके घर में घुस कर मारपीट की थी। इसी मामले में ससुर झिनकू दुबे ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

इससे नाराज होकर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। जानमाल के डर से झिनकू ने गांव छोड़ दिया था। 13 दिसंबर को ससुर के साथ कोर्ट में गवाही देने जा रही थी। अभी जानीपुर से आगे देवकली पेट्रोल पंप के पहले पहुंचे थे कि तारकेश्वर, परमेश्वर व दो अज्ञात व्यक्तियों ने चार पहिया वाहन से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वे स्कार्पियो से उतरे और ससुर को पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें