Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur New Year Celebration Security Measures 20 Venues Approved

शहर के 20 प्रतिष्ठानों पर मनेगा नए साल का जश्न, सड़कों पर तैनात रहेगी पुलिस

Gorakhpur News - गोरखपुर में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। 20 प्रतिष्ठानों को प्रशासन से अनुमति मिली है। सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहेगी और तेज रफ्तार वाहनों की जांच की जाएगी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 31 Dec 2024 02:51 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के भीतर नए साल का जश्न मनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। मंगलवार की देर रात को नए साल के आगमन पर 20 प्रतिष्ठानों में जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ली है। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की देर रात शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती होगी। सादे कपड़ों में भी महिला और पुरुष कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा रात में तेज रफ्तार वाहनों की जांच के लिए जिक जैक बैरियर लगाए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच होगी।

जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच के बाद शहर के 20 प्रतिष्ठानों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दी गई है। इनमें रेडीसन ब्लू मोहद्दीपुर, गोरखपुर क्लब, ओरियन मॉल, द गंगा रिजार्ट,होटल क्लार्क ग्रैण्ड इन, होटल प्रदीप इन, रंगरेजा, एडी मॉल, बबीना होटल, फारेस्ट क्लब, रेडिएंट रिजार्ट, फ्लोट रेस्टोरेन्ट, मैरिएट होटल, क्लाउड-7 इन, द ग्राण्ड रोमानिया, बुद्धा एवेन्यू, होटल रामा, सिटी मॉल, गंगेज होटल, ओएसिस बार शामिल हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों की जांच के बाद अनुमति प्रदान की गई है। प्रतिष्ठानों को अपने अतिथियों की संख्या के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था करने, सीसीटीवी के माध्यम से लगातार आयोजन स्थल की पूरी रिकार्डिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

-----

सादे कपड़ों में होगी निगरानी, पुलिस करेगी जांच

नए साल में मंगलवार की देर रात तक पुलिस सड़कों पर रहेगी। इसके अलावा बुधवार की सुबह से ही ड्यूटी लगाई गई है। नए साल पर नौकायन रामगढ़ताल, बुढ़िया माई मंदिर कुसम्हीं जंगल, व्ही पार्क सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटेगी। इसको देखते हुए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मनचलों और अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग की जाएगी। होटल-रेस्टारेंट में आने जाने वालों की निगहबानी की जाएगी।

----

नए साल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार की शाम से ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाएगी। किसी को हुड़दंग नहीं मचाने नहीं दिया जाएगा। जगह जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी।

-अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें