Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipality Removes Illegal Occupation on 0 90 Hectares of Land

नौसढ़ में निगम की 0.90 हेक्टेयर जमीन से हटा अवैध कब्जा

Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम ने सोमवार को सदर तहसील के नौसढ़ गांव में 0.90 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जा हटाकर पुनः अपने कब्जे में ले लिया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा निगम की जमीन पर कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 31 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम ने सोमवार को सदर तहसील राजस्व ग्राम नौसढ़ में 0.90 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जा हटा कर अपने कब्जे में लिया। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि पुन: निगम की जमीन पर कोई अतिक्रमण किए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार की सुबह अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के साथ जोनल अधिकारी जोन संख्या 02 नर्वदेश्वर पाण्डेय, अवर अभियंता अवनीश भारती, सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर, प्रवर्तन दल प्रभारी सेवानिवृत कर्नल डीके सिंह, राजस्व निरीक्षक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, लेखपाल उस्मान अहमद खान, जगदीश चौधरी और अमीन अवध किशोर श्रीवास्तव जेसीबी और ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे थे। ग्राम नौसढ़ में अराजी संख्या 820क रकबा 0.060 हेक्टेयर और अराजी संख्या 821 रकबा 0.030 हेक्टेयर पर टीनशेड, पक्का मकान को तोड़ कर कब्जा लिया। यह मामला नौसढ़ निवासी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने 22 जुलाई 2023 मिली शिकायत की जांच के बाद उजागर हुआ। नगर निगम की टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिल कर जमीन की पैमाइश कर 23 जुलाई 2023 को नोटिस जारी की। इस पर कब्जा करने के आरोपी रामदास के अधिवक्ता पौत्र ने हाईकोर्ट का रुख कर लिया लेकिन सभी मुकदमें हाईकोर्ट ने 21 नवंबर 2024 को निस्तारित करते हुए रिट खारिज कर दी। उसके बाद निगम ने सोमवार को अपनी जमीन पर कब्जा ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें