लापरवाह अभियंताओं पर होगी कार्रवाई, ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट
Gorakhpur News - गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल ने निर्माण विभाग के अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही और शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गलियों और नालों...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल बुधवार को निर्माण विभाग के अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी। निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अवर अभियंताओं की शिकायतों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। स्पष्ट चेताया कि कार्यों में लापरवाही या जनसामान्य की शिकायतें मिलती हैं तो संबंधित अभियंताओं और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम मुख्यालय में बुधवार की बैठक में मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं सभी अवर अभियंता उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़ी वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ता में कमी और समय सीमा के उल्लंघन जैसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं जो बेहद गंभीर हैं।
चेताया कि शिकायतें दोबारा सामने आईं तो जवाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गलियों और नालों की स्थिति पर फोकस नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन गलियों की स्थिति खराब है, उनके एस्टीमेट शीघ्र बनाकर कार्य प्रारंभ करें। नालों की मरम्मत व निर्माण कार्यों में स्लैब को शामिल और लेवलिंग व क्रॉस निर्माण सावधानी बरतने के निर्देश दिए ताकि जलभराव की स्थिति न बने। जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित रखें। राप्ती नगर नाले को चिलुआताल से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से काम करने को निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदारों के कार्यों में लापरवाही या घटिया गुणवत्ता मिलने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। 10 हजार पौधरोपण के लक्ष्य को हासिल करें नगर आयुक्त ने सभी अवर अभियंताओं को 10,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य सौंपा है। अब तक 2,500 पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने ट्री गार्ड की मजबूती और पौधों की देखभाल के दिशा-निर्देश दिए। कहा कि डिवाइडरों व विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




