Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur MBBS Students Disappointed as Kanika Kapoor s Performance Canceled at Annual Event

सिंगर कनिका कपूर के न आने से एम्स में छात्रों ने किया हंगामा

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक कार्यक्रम अनाहता में शुक्रवार रात

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 30 Nov 2024 02:30 AM
share Share

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स में एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक कार्यक्रम अनाहता में शुक्रवार रात कनिका कपूर का कार्यक्रम होना था, लेकिन लेकिन देर शाम कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिली तो छात्र निराश हो गए। इस पर कुछ छात्रों ने विरोध भी जताया। हालांकि, एम्स प्रशासन का दावा है कि कोई विवाद नहीं हुआ है। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निपट गए हैं। बताया जा रहा है कि डीजे स्टैट्रेक्स के गीतों के साथ प्रो नाइट्स को किसी तरह पूरा किया गया। इससे पहले दिन में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एम्स पहुंचकर छात्रों का उत्साह वर्द्धन किया।

एम्स में एमबीबीएस छात्रों का वार्षिक कार्यक्रम चल रहा है। शुक्रवार शाम को प्रो नाइट्स के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होना था। इसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को आना था। इसका कई दिनों से छात्र इंतजार कर भी रहे थे। छात्र कनिका कपूर का बेसब्री के इंतजार कर रहे थे, लेकिन प्रो नाइट्स शुरू होने के पहले कनिका कपूर के न आने की सूचना मिली। इसके बाद छात्रों एवं आयोजकों में कहासुनी शुरू हो गई। छात्रों ने इसे लेकर हंगामा भी किया। लेकिन बाद में मामला किसी तरह एम्स प्रसाशन ने सुलझा लिया। एम्स के मीडिया सेल की प्रभारी डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि वे रात नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर थीं। वहां किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। छात्रों ने इस कार्यक्रम का बेहतर आयोजन किया है। कार्यक्रम बेहद सफल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें