टैलेंट हंट के लिए पंजीकरण अब 2 जनवरी तक
Gorakhpur News - गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में लोक गीत, सुगम संगीत, नृत्य आदि शामिल हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 जनवरी है और ऑडिशन 4-5 जनवरी को...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से टैलेंट हंट का आयोजन गोरखपुर विकास प्राधिकरण सचिव उदय प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में लोक गीत, सुगम संगीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं अन्य टैलेंट शामिल किए जाएंगे। सभी प्रतियोगिता खुले आयु वर्ग के लिए होगी। जिसके लिए पंजीकरण की तिथि अब 2 जनवरी कर दी गई है।
इच्छुक कलाकार अपना पंजीकरण ऑनलाइन www.gorakhpurmahotsav.co.in पर करा सकते हैं। पंजीकृत कलाकारों के मध्य ऑडिशन दिनांक 04 जनवरी से 5 जनवरी तक योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।