ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर की खजनी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

गोरखपुर की खजनी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

गोरखपुर की खजनी पुलिस ने ईमानदारी का मिशाल पेश करते हुए रास्ते में ज्वेलरी पर्स के मालिक का पता लगा कर उसे लौटा दिया। पर्स में 25 हजार रुपये कीमत की सोने की अंगूठी रखी हुई थी। गायब अंगूठी पाकर महिला...

गोरखपुर की खजनी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 07 May 2019 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर की खजनी पुलिस ने ईमानदारी का मिशाल पेश करते हुए रास्ते में ज्वेलरी पर्स के मालिक का पता लगा कर उसे लौटा दिया। पर्स में 25 हजार रुपये कीमत की सोने की अंगूठी रखी हुई थी। गायब अंगूठी पाकर महिला के खुशी का ठिकाना नहीं था। पुलिस की इस कार्य का खूब प्रशंसा हो रही है।

खजनी इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला, दरोगा रुद्र प्रताप सिंह, अवधेश उपाध्याय, सिपाही प्रभाकर पाण्डेय के साथ मंगलवार की सुबह गश्त पर थे। इस बीच डोहरिया गांव के पास सड़क के किनारे ज्वेलरी पर्स गिरा मिला। पर्स में मिले रसीद में अंकित नाम, पता से उसके मालिक का पता लगाने में पुलिस जुट गई।

रसीद पर बांसगांव क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव निवासी रीना पाण्डेय का नाम अंकित था। जानकारी होने पर वह दोपहर में थाने पर पहुंचीं। पुलिस आवश्कयक जांच पड़ताल करने के बाद अंगूठी उन्हें सौंप दी। गाबय ज्वेलरी पाकर उनका चेहरा खिल उठा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें