Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Junction Sees Heavy Crowds as Special Trains Depart for Mahakumbh

पांच मिनट के अंदर ही फुल हो जा रही महाकुंभ स्पेशल

Gorakhpur News - महाकुंभ में 10 ट्रेनें हुई गोरखपुर जंक्शन से रवाना ट्रेनों में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं को करनी पड़ रही मशक्कत दोगुनी पैक होकर चल रही सभी महाकुंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
पांच मिनट के अंदर ही फुल हो जा रही महाकुंभ स्पेशल

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। गोरखपुर जंक्शन पर जैसे ही महाकुंभ मेला स्पेशल प्लेटफार्म नंबर दो पर लग रही है, वैसे ही श्रद्धालुओं का रेला ट्रेनों में खचाखच भर जा रहा है। इसके लिए श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने रविवार को 53 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें गोरखपुर जंक्शन से 10 ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं। गोरखपुर जंक्शन पर सबसे अधिक भीड़ महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की है। सभी ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच है। रविवार की रात आठ बजे प्लेटफार्म नंबर पर दो पर जैसे ही महाकुंभ स्पेशल पहुंची, वैसे ही श्रद्धालुओं का रेला ट्रेन में चढ़ने के लिए उमड़ पड़ा। बच्चे से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं ट्रेन में पहले चढ़ने के लिए जूझते नजर आए। महज पांच से 10 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन पैक हो गई। श्रद्धालु दरवाजे से लेकर इमरजेंसी और शौचालय के पास खड़े होकर गए। इन सबके बीच करीब तीन से चार हजार श्रद्धालु रात नौ बजे के बाद दूसरे महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का इंतजार करते नजर आए। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

सभी ट्रेनें रहीं फुल, श्रद्धालु करते रहे इंतजार

गोरखपुर जंक्शन से पूर्वोत्तर रेलवे 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को रविवार की रात नौ बजे तक रवाना कर चुका था। यह सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक होकर गई हैं। स्टेशन प्रबंधन के अनुसार एक ट्रेन में करीब चार हजार से लेकर 4500 के बीच श्रद्धालु जा रहे हैं। रात नौ बजे के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस बीच जंक्शन पर अनाउंस भी किया जा रहा था कि कुंभ जाने वाले श्रद्धालु होल्डिंग एरिया में ही रहें। ट्रेन आने के बाद ही प्लेटफार्म पर आएं।

एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने रविवार की शाम पांच बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने कुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एग्जिट प्वाइंट देखे। इसके अलावा इंट्री प्वाइंट की भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन एग्जिट प्वाइंट हैं। जबकि, सात इंट्री प्वाइंट दक्षिण की तरफ है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ प्लेटफार्म नंबर दो से जा रही और आ रही है। ऐसे में जाने के लिए तीन एग्जिट प्वाइंट दिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने सभी एग्जिट प्वाइंट देखें।

प्रयागराज के लिए भेजी गई तीन खाली रैक

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन से प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन खाली रैक भेजी है। यह रैक श्रद्धालुओं को लेकर गोरखपुर आएगी। स्टेशन प्रबंधन के अनुसार जरूरत के मुताबिक रैकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें