एक दिवसीय रोजगार मेला 21 को
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में 21 फरवरी को

गोरखपुर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में 21 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चरगांवा में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।
बुधवार को सेवायोजन गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर के सहायक निदेशक रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि मर्ग कंसल्टेन्सी एंड प्लेसमेंट सर्विस, जॉब एंड प्लेसमेंट सर्विस, काशी एग्रो, शिवशक्ति एग्रीटेक जैसी कंपनियां प्रतिभाग कर चुकी हैं। साथ ही अन्य कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता के रूप में इंटर से स्नातक (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल) तक के पुरुष और महिला अभ्यर्थी पात्र हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन के वेबपोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।