Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Initiates Revamp for Injured and Stray Cattle Treatment Center
निराश्रित गो उपचार केंद्र को सृदृढ़ बनाने का काम शुरू

निराश्रित गो उपचार केंद्र को सृदृढ़ बनाने का काम शुरू

संक्षेप: Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में फर्टिलाइजर कैम्पस स्थित निराश्रित, घायल एवं बीमार गोवंश

Thu, 9 Oct 2025 03:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में फर्टिलाइजर कैम्पस स्थित निराश्रित, घायल एवं बीमार गोवंश के उपचार केंद्र को सृदृढ़ बनाने का काम शुरू हो गया है। तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से जख्मी निराश्रित गोवंश को चील कौवों से बचाने के लिए चाहरदीवारी को उंची करने के साथ एंटी बर्ड नेट एवं टिन शेड कर मरम्मत का काम कराया जा रहा है। निराश्रित गोवंश उपचार केंद्र के फर्श की मरम्मत और पेटिंग भी किया जाएगा। इसके अलावा उप केंद्र में 06 काऊ लिफ्टर मशीनें, 4 कुर्सियां, 02 बड़े वॉल फैन, 01 फर्राटा फैन, 01 टेबल, 10 की संख्या में ट्यूबलाइटें लगाई जा चुकी हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बकायदा रोस्टर बना कर सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निराश्रित गोवंश के लिए रबर मैट भी उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही परिसर में वायर्ड फेंसिंग के साथ पौधरोपण भी कराया जाएगा। नगर निगम ने पुराने मैजिक से डॉग कैचर वाहन बनाया कुलपति आवास के पास नगर निगम के स्टोर में पड़े दो टाटा मैजिक को डॉग कैचर वाहन में तब्दील किया जा रहा है। तकरीबन एक का काम पूरा होने को है, दूसरे पर जल्द काम शुरू होगा। दूसरी ओर 30 दिन से बंद पड़ा गुलरिहा के अमवा का एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमनकाइंड एंड एनिमल्स ने 09 सितंबर से एबीसीएस सेंटर का संचालन बंद दिया। वहीं, नगर निगम के लगातार तीसरे ई-टेंडर में सिर्फ 01 फर्म पीलीभीत की सोसाइटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर ने निविदा डाली है। गठित कमेटी जल्द ही फर्म के फाइनेंसियल बिड संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर लेगी। ताकि जल्द से जल्द निराश्रित कुत्तों के बंध्याकरण (स्टरलाइजेशन) और उन्हें रेबीज रोधी टीकाकरण देने का काम त्वरित गति से शुरू हो सके। '