Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Industrial Development Authority Event Criticized for Poor Organization

स्थापना दिवस में पानी से लेकर यूरिनल की व्यवस्था बेकार, इस पत्र से मुश्किल में गीडा प्रशासन

Gorakhpur News - गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की सफलता और खामियों पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने सीईओ को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यक्रम में स्टॉल की कमी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 8 Dec 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा बीते 30 नवम्बर को स्थापना दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम की सफलता और खामियों को लेकर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने सीईओ को पत्र लिखा है। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम को भविष्य में निवेश के लिए बेहतर बताते हुए यूरिनल, फूड कोर्ट, गंदगी आदि को लेकर शिकायत भी की है। अध्यक्ष ने पत्र में गीडा द्वारा प्रदर्शनी को लेकर लगाए गए 150 स्टॉल को कम बताया है। आरोप है कि गीडा और आसपास के जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी ठीक से नहीं लगी। अध्यक्ष का कहना है कि समापन अवसर पर प्रमुख उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी को मंच से अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। मीडिया को भी गीडा प्रशासन की तरफ से ब्रीफिंग नहीं की गई।

अध्यक्ष का आरोप है कि फूड स्टॉल प्रदर्शनी स्थल से दूर था। पुरूषों के साथ ही महिलाओं के यूरिनल की व्यवस्था बेहद खराब थी। पानी की व्यवस्था नहीं होने से प्रदर्शनी देखने आए लोगों के साथ ही स्टॉल लगाने वालों को दिक्कतें हुईं। डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होने से चारों तरफ गंदगी दिखी।

अध्यक्ष का आरोप है कि स्टॉल आवंटन को लेकर अफरातफरी रही। 29 नवम्बर को स्टॉल आवंटन सार्वजनिक होने के बाद कईयों का आवंटन रद् कर दिया गया या फिर स्थान बदला गया। इसके साथ ही समापन पर बेहतर स्टॉल का पुरस्कार मिलता तो उद्यमियों का प्रोत्साहन होता। इसके साथ ही बायर-सेलर मीट में रेलवे, फर्टिलाइजर, स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन, सिंचाई विभाग, जल निगम जैसे महत्वपूर्ण विभागों को नहीं बुलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें