Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Hockey Tournament Semifinal Results for Senior and Junior Categories

एमएसआई इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल फाइनल में

Gorakhpur News - गोरखपुर में नबी अहमद उर्फ नब्बन भाई स्मारक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सब जूनियर में मौलाना आजाद स्कूल ने एफसीआई को 5-3 से हराया, जबकि एमएसआई इंटर कॉलेज ने रीजनल स्पोर्ट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
एमएसआई इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल फाइनल में

गोरखपुर, निज संवाददाता। नबी अहमद उर्फ नब्बन भाई स्मारक 6 ए साइड सीनियर एवं सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को सेमीफाइनल मुकबले खेले गए। सब जूनियर के पहले सेमीफाइनल मैच में मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल ने एफसीआई को 5-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एमएसआई इंटर कॉलेज ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम को 3-2 हराकर फाइनल में जगह बनाई।

सीनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में इस्लामिया हॉक्स ने एमएसआई कॉलेज को 6-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे में एमएसआई क्लब ने एमके स्पोर्टिंग देवरिया को 2-0 से हराया। अंपायर की भूमिका एसवाई जफर, शमशाद अहमद, आरपी विश्वकर्मा, मनोज कुशवाहा, दराब अख्तर व वकार यूनुस ने निभाई। संचालन एनपी गौड़ ने किया। इस दौरान पार्षद जुबेर अहमद, विजेंद्र अग्रहरि, समद गुफरान साजू, नूर मोहम्मद, नियाज अहमद, वली अहमद, हमजा खान, सोहेल अहमद, जहीर अहमद, शाहलीन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें