Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Health Fair Over 5700 Patients Treated with New Health Cards Issued

5731 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़

Gorakhpur News - गोरखपुर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 5731 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 2299 पुरुष, 2767 महिलाएं और 665 बच्चे शामिल हैं। 180 गर्भवतियों की जांच के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 12 Oct 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
5731 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़

रविवार को जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। यह आयोजन जिले के 89 नगरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इस आरोग्य मेले में 5731 मरीज को इलाज मिला, जिसमें 2299 पुरुष, 2767 महिलाएं और 665 बच्चे शामिल हैं। मेले में पांच मरीजों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। करीब 600 मरीजों में त्वचा रोग के लक्षण मिले।

इसके अलावा 98 मरीज लिवर के, 26 टीबी के भी इलाज करने के लिए मेले में पहुंचे। मेले में 180 गर्भवतियों की जांच की गई। दूसरी बीमारियों के करीब 2240 मरीजों की जांच हुई। 35 मरीजों की कोविड टेस्ट भी हुआ। सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अलग-अलग बीमारियों में तीन मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

मेले में 115 चिकित्सक और 329 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। इस मेले के लगने से कुल 5731 मरीजों को लाभ हुआ है। बता दें, इस मेले की वजह से हर बार कई हजार लोगों को इसका फायदा मिलता है। मेले का मकसद यह है कि लोगों का बेहतर इलाज फ्री में हो सके।