Gorakhpur Health Committee Meeting TB Screening and Awareness Initiatives Discussed एक लाख की आबादी पर दो हजार लोगों की करें टीबी जांच , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Health Committee Meeting TB Screening and Awareness Initiatives Discussed

एक लाख की आबादी पर दो हजार लोगों की करें टीबी जांच

Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई, जिसमें टीबी जांच और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उच्च जोखिम जनसंख्या की जांच करें। छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 29 Dec 2024 02:19 AM
share Share
Follow Us on
एक लाख की आबादी पर दो हजार लोगों की करें टीबी जांच

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में प्रति एक लाख की आबादी पर कम से कम दो हजार संभावित मरीजों की टीबी जांच अवश्य कराएं।

यह लक्ष्य पूरा करने के लिए हाई रिस्क जनसंख्या जैसे बुजुर्गों, मधुमेह मरीजों, एचआईवी मरीजों, पूर्व के टीबी मरीजों और अति कुपोषित लोगों की टीबी जांच अवश्य कराई जाए। वहीं ओपीडी में आने वाले मरीजों में से टीबी के दस फीसदी संभावित मरीजों की जांच अवश्य हो। बैठक के दौरान, एड्स दिवस पर पोस्टर बनाकर जनजागरूकता का संदेश देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

सीडीओ ने बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन पूरी गंभीरता से किया जाना चाहिए । ब्लॉक स्तर पर भी नियमित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाए। जिन कार्यक्रमों के सूचकांकों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है, वहां जवाबदेही तय कर संदेशात्मक कार्रवाई हो। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, जिला क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीके सुमन, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, डीएमओ अंगद सिंह, मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को मिला सम्मान

एचआईवी एड्स के प्रति जनजागरूकता में योगदान देने के लिए डीएवी डिग्री कॉलेज की छात्रा नीतू सिंह, दृष्टि गुप्ता और आदित्य श्रीवास्तव को सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के योगदान के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दूबे ने एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा फलक खान, शीतल भारती, पल्लवी और पूजा शाही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।