रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया मिशन शक्ति अभियान
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। जीआरपी के एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में डीएसपी रेलवे
गोरखपुर, निज संवाददाता। जीआरपी के एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में डीएसपी रेलवे गोरखपुर अनुभाग विनोद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्टीकर, पोस्टर भी वितरित किया गया। स्टेशन परिसर में बैनर लगाकर लाउडइनहेलर से जानकारी दी गई।
इस दौरान विजय प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक विनोद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट दशरथ प्रसाद, इंस्पेक्टर भीम सिंह, एसआई सुनील मौर्या, अरविंद कुमार, शाहपुर थाना की महिला एसआई दुर्गेश नन्दिनी, कैंट थाना की एसआई रिंकी सिंह, मधु यादव, महिला दीवान आरती चौहान, गोदावरी ओझा, मधकार, अंजू कुमारी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को डॉयल 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 वीमेन हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 102 गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन और 101 अग्नि शमन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन, डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्राड सहित अन्य की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।