फैक्ट्री में छापा, 300 बोरी मसाला जब्त, लाइसेंस निरस्त
Gorakhpur News - फोटो- - खाद्य सुरक्षा विभाग ने लालडिग्गी के मसाला फैक्ट्री में मारा छापा - फैक्ट्री

गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के लाल डिग्गी स्थित मसाला फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री में खराब हो चुकी लौंग, दालचीनी व तेजपत्ता सहित अन्य मसाले मिले, जबकि एक बोरी सिंथेटिक और रंगे हुए चावल मिले। टीम ने करीब 300 बोरी खड़े एवं पीसे हुए मसालों को जब्त कर लिया। मशीन सील कर लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। टीम ने नौ नमूने लिये, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट फेल आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाना राजघाट क्षेत्र, मिर्जापुर, लालडिग्गी स्थित अमित कुमार गिरधारी लाल की पीसा मसाला पैकिंग करने वाली फैक्ट्री में छापा मारा गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने फैक्ट्री के अंदर नौ खाद्य पदार्थों के नमूने लिये। निरीक्षण में पाया गया कि फैक्ट्री में जहां मसाला पीसने व पैकिंग करने का काम हो रहा था, वहां पर गंदगी थी। बरामद सामग्री खुले में, गंदे फर्श पर तथा बिना किसी स्वच्छ ढकाव के रखी पाई गई, जो फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह की देख-रेख में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह, विनय सिंह, प्रतिमा उपाध्याय, आभा, संतोष तिवारी, स्वामीनाथ, विजय नंद, नरेंद्र चौहान, कमल नारायण की टीम ने कार्रवाई की। ....और भी हैं मिलावटखोर कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक अमित कुमार ने टीम से कहा कि उसका काम छोटे स्तर पर हैं, कई बड़े मिलावटखोर हैं। इस बात को सुनकर अधिकारियों ने उससे सुराग लगाने की कोशिश की और अन्य मिलावटखोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। फैक्ट्री में खड़ी हल्दी और पीले रंग मिले हैं, जबकि लाल मिर्च में मिलाने के लिए चावल को रंगा गया था। वहां दिखा मिलावट का धंधा लोगों को सतर्क करने वाला है। लाल डिग्गी के मसाला फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी गई। आवासीय परिसर होने के कारण फैक्ट्री सील नहीं की गई। फैक्ट्री में मशीन को सील कर दिया गया है, जबकि 300 बोरी मसाला जब्त किया गया है। लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मिलावट के मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुधीर कुमार सिंह, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




