Gorakhpur Food Safety Raid Expired Dates and Contaminated Sweets Found पेठा फैक्ट्री में मिली गंदगी, एक्सपायर खजूर को दोबारा किया पैक, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Food Safety Raid Expired Dates and Contaminated Sweets Found

पेठा फैक्ट्री में मिली गंदगी, एक्सपायर खजूर को दोबारा किया पैक

Gorakhpur News - फोटो सहित छापेमारी - हुमायूंपुर दक्षिणी में पेठा की फैक्टरी की जांच में मिली

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
पेठा फैक्ट्री में मिली गंदगी, एक्सपायर खजूर को दोबारा किया पैक

गोरखपुर,निज संवाददाता। शहर के भीतर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हुमांयूपुर दक्षिणी स्थित एक पेठा फैक्ट्ररी में छापा मारकर गड़बड़ी पकड़ी। फैक्टरी में गंदगी की भरमार मिली। एक्सयपायर खजूर को दोबारा पैक करके उसकी बिक्री करने का मामला सामने आया। जांच के दौरान टीम ने कुल पांच नमूने लैब में भेज दिए। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गंदगी मिलने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीनिवास,नरेंद्र, आशुतोष, विनय शाही की टीम ने कार्रवाई की। टीम जब पेठा फैक्टरी में पहुंची तो देखा कि भारी गंदगी के बीच पेठा बनाया जा रहा था। पेठे और गट्टे पर टेलकम पावडर का छिड़काव करते हुए कर्मचारी पाए गए। जांच टीम को देखकर वह घबरा गए। इस दौरान सामने आया कि एक्सपायर खजूर को भी दोबारा पैक करके खपाया जा रहा है। मौके पर मिले बोरी टेलकम पावडर को सीज कर दिया गया। जबकि पांच अन्य वस्तुओं के नमूने भरे गए। उधर एक अन्य एक अन्य मामले में तरंग सिनेमा के पास अवैध पानी पाउच की सप्लाई होने की सूचना पर कार्रवाई हुई, जिसमें करीब 40 बोरी में 4000 पाउच पानी नष्ट कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।