Gorakhpur Family Reunion Emphasizing Unity Women Empowerment and Self-Reliance परिवार की मजबूती से समाज होगा मजबूत : पूर्व डीजीपी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Family Reunion Emphasizing Unity Women Empowerment and Self-Reliance

परिवार की मजबूती से समाज होगा मजबूत : पूर्व डीजीपी

Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। सैंथवार मल्ल राजपूत ट्रस्ट की ओर से बुधवार को विशाल पारिवारिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 26 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on
परिवार की मजबूती से समाज होगा मजबूत : पूर्व डीजीपी

गोरखपुर, निज संवाददाता। सैंथवार मल्ल राजपूत ट्रस्ट की ओर से बुधवार को विशाल पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पारिवारिक एकजुटता,महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और करियर काउंसिंलिंग पर जोर देते हुए स्वावलंबी बनने का आह्वान किया गया। देशभर से जुटे सैंथवार मल्ल राजपूत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक, गुजरात के पूर्व डीजीपी डॉ. विनोद कुमार मल्ल ने कहा कि परिवार की मजबूती से ही समाज मजबूत होगा। इसके लिए महिलाओं को परिवार नाम संस्था की मजबूती पर विशेष प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि इसी से हम लोग समाज की हर चुनौती से जूझने के लिए तैयार हो सकेंगे। आज समाज में व्यक्तिगत रूप से शिक्षित होने के साथ साथ लोग अपने जीवन में भी काफी सफल हो रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही पारिवारिक सामंजस्य छिन्न भिन्न होता जा रहा है। जिससे तमाम सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्याएं सामने आ रही हैं l

ट्रस्ट के मुख्य समन्वयक राजेश प्रताप सिंह महिलाओं के शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने पर जोर देते हुए कहा कि स्वरोजगार पर हमारी सरकारों का भी जोर है। इसलिए स्वावलंबी बनने के लिए महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। युवा वर्ग को राजेश सिंह, राकेश मोहन सिंह और पंकज सिंह ने स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया l

जयपुर से आए डॉ. राजेश सिंह (फोरेंसिक साइंटिस्ट), अरुण कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को करियर गाइडेंस प्रदान किया l इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। वरिष्ठ नागरिक फ़यानाथ सिंह, रामनरेश सिंह, कमला सिंह, जयप्रकाश सिंह, राम नगीना सिंह और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला शक्ति ममता मल्ल, विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. प्रीति सिंह सम्मानित किया गया l

समारोह का संचालन नीतू सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में महेश सिंह, रिंकू सिंह, आरपीयन सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रकांत कुमार सिंह, हरिकेश सिंह, प्रकांत कुमार सिंह, अजीत सिंह, डीके मल्ल, एचएस मल्ल, सूर्यनाथ सिंह, राजेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सपना सिंह, श्वेता सिंह, मीनाक्षी सिंह की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।