Gorakhpur Electricity Supply Review Meeting Held by Director Jitendra Nalwaya निदेशक तकनीकी ने परखी गोरखपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Electricity Supply Review Meeting Held by Director Jitendra Nalwaya

निदेशक तकनीकी ने परखी गोरखपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति

Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक तकनीकी जितेन्द्र नलवाया ने अभियंताओं के साथ तकनीकी कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बिजनेस प्लान, स्मार्ट मीटरिंग और आरडीएसएस कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 8 Aug 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
निदेशक तकनीकी ने परखी गोरखपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति

गोरखपुर, निज संवददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक तकनीकी जितेन्द्र नलवाया ने गुरुवार को तारामंडल स्थित एनेक्सी भवन में गोरखपुर क्षेत्र के अभियंताओं के साथ तकनीकी कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने गोरखपुर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की भी जांच की। निदेशक तकनीकी ने बैठक में बिजनेस प्लान, आरडीएसएस कार्यों, स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों एवं आगामी बिजनेस प्लान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बिजनेस प्लान में अद्यतन कार्यों के प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की पूर्णता के साथ ही प्रत्येक कार्य का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन होना अनिवार्य है। कहा कि गोरखपुर शहर के लिए स्वीकृत 22 आरएमयू को उपयुक्त स्थान चिह्नित कर एक सिंगल लाइन डायग्राम बनाया जाए और उसे अनुमोदित कराकर ही स्थापित किया जाए जिससे उसकी शत प्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके।

आरएमयू एक ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से एक फीडर के बंद होने पर उस फीडर के जुड़े उपभोक्ताओं को दूसरे फीडर से विद्युत आपूर्ति दी जा सकती है। इससे विद्युत व्यवधान नहीं होगा और उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए टेललेस यूनिट लगाने के साथ ही ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाने के शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेन्द्र बहादुर सिंह एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह एवं दीपक कुमार के साथ वितरण, परीक्षण, वर्कशॉप, स्टोर एवं माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।