Gorakhpur Education Conference Highlights Need for Value-Based and Inclusive Education शैक्षिक उन्नयन एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक : डॉ. संयम भारद्वाज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Education Conference Highlights Need for Value-Based and Inclusive Education

शैक्षिक उन्नयन एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक : डॉ. संयम भारद्वाज

Gorakhpur News - गोरखपुर में गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन द्वारा 'स्कूली शिक्षा की पुनर्कल्पना' पर एक क्षेत्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संयम भारद्वाज ने मूल्य आधारित और तकनीकी समृद्ध शिक्षा प्रणाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 8 Sep 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक उन्नयन एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक : डॉ. संयम भारद्वाज

गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन की ओर से रविवार को ‘स्कूली शिक्षा की पुनर्कल्पना भविष्य के लिए तैयार भारत की नींव को मजबूत करना विषय पर केंद्रित मंथन-25 क्षेत्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन रेलवे सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सीबीएसई दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में मूल्य आधारित, समावेशी एवं तकनीकी रूप से समृद्ध शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों, प्राचार्यों एवं निदेशकों से सीधे संवाद करते हुए परीक्षा प्रबंधन, डाटा फेरबदल, विद्यालय संचालन आदि की चुनौतियों पर प्रश्न-उत्तर के माध्यम से व्यावहारिक समाधान दिए और त्रुटिहीन स्कूली व्यवस्था पर बल दिया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी ने प्रशस्तिपत्र वाचन कर अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि विद्यालयों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने गुरुतर दायित्वों का निर्वहन करें। कक्षाओं में विद्यार्थियों को इतना सशक्त पढ़ाया जाए कि उन्हें कहीं और भटकना न पड़े। उन्होंने सीबीएसई की कार्यप्रणाली से भी सभी को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवासिम्पी चन्नप्पा ने शिक्षा को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम बताया। कहा कि शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी किसी राष्ट्र की प्रगति के मूल आधार हैं। सम्मेलन में शिक्षा नीति, मूल्यनिष्ठ शिक्षा, समावेशी शिक्षण और तकनीकी एकीकरण जैसे विषयों पर सीबीएसई विशेषज्ञों ने विचार-विमर्श किया। इससे शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों व शैक्षिक प्रशासकों को नवीन दृष्टिकोण मिला। पूर्वांचल में पहली बार हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में सैकड़ों शिक्षाविदों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों ने भाग लिया। संचालन एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी और महामंत्री माधवेन्द्र पांडेय ने किया। डॉ. संजयन त्रिपाठी ने कहा कि मंथन-25 शिक्षा क्षेत्र में विचारशीलता, नवाचार और सामूहिक प्रयासों की अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक शैक्षणिक नेतृत्व के लिए तैयार करना है। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. सृंजय मिश्र, संरक्षक अजय शाही, डॉ. प्रांजल यस. त्रिपाठी, राहुल चतुर्वेदी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत ओझा, संतोष त्रिपाठी, मणींद्र माधव त्रिपाठी, हेमंत मिश्रा, विशाल त्रिपाठी, अजीत दीक्षित सहित कई उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।