ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमंडलीय प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर का दबदबा

मंडलीय प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर का दबदबा

65वीं मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ राजकीय जुबिली कॉलेज के मैदान पर मंगलवार से हुआ। तीन दिवसीय मंडलीय प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर का दबदबा रहा। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में...

मंडलीय प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर का दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 23 Oct 2019 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

65वीं मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ राजकीय जुबिली कॉलेज के मैदान पर मंगलवार से हुआ। तीन दिवसीय मंडलीय प्रतियोगिता के पहले दिन गोरखपुर का दबदबा रहा। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में गोरखपुर के सुकेश मिश्र, बालिका में कुशीनगर की उजाला सिंह, जूनियर बालक में महराजगंज के नीरज कनौजिया, बालिका में गोरखपुर की पुष्पा यादव, सब जूनियर बालक में सुरेन्द्र यादव व बालिका में रुना मौर्या प्रथम रहीं। आठ सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक में अजय पासवान, बालिका में पूनम निषाद, जूनियर बालक में दौलत साहनी, छह सौ मीटर में अभिषेक यादव, सब जूनियर बालिका में खुशबू निषाद, चार सौ मीटर में सीनियर बालक में संजीत यादव, बालिका में अंगीरा, जूनियर बालक में प्रशांत पासवान, बालिका में श्वेता विश्वकर्मा, सब जूनियर बालक में अभिषेक यादव, बालिका में खुशबू निषाद विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शीतल पाण्डेय ने किया। इस मौके पर जेडी योगेन्द्र नाथ, मंडल क्रीड़ा प्रभारी अरुणेन्द्र राय, डा.आशुतोष राय, आरपी सिंह, मुरलीधर त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

गोला फेक -लम्बी कूद में दिखाया दम

गोला फेक प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दीपेन्द्र गौड़, बालिका में दीपा राजावत, जूनियर बालक में सुरजीत कुमार, बालिका में बिन्दु गुप्ता, सब जूनियर बालक में अभय सिंह एवं बालिका वर्ग में रोशनी गौड़ पहले स्थान पर रहीं। इसी क्रम में लम्बी कूद प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में अजय पासवान, बालिका वर्ग में उजाला सिंह, जूनियर बालक में अमित कुमार यादव, बालिका में पुष्पा यादव, सब जूनियर बालक वर्ग में अमित कुमार ने बाजी मारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें