Gorakhpur Development Authority Launches Kushmi Enclave Residential Project with 286 Flats फरवरी में लांच होगी कुश्मी एन्क्लेव आवासीय परियोजना, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Launches Kushmi Enclave Residential Project with 286 Flats

फरवरी में लांच होगी कुश्मी एन्क्लेव आवासीय परियोजना

Gorakhpur News - आवास 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Dec 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on
फरवरी में लांच होगी कुश्मी एन्क्लेव आवासीय परियोजना

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण फरवरी माह में एक और आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव की लांचिंग करेगा। गोरखनाथ क्षेत्र के लच्छीपुर में 2000 वर्ग मीटर के प्रस्तावित क्षेत्रफल में 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस परियोजना को ईपीसी मोड (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड में बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने शनिवार को इच्छुक फर्मों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) मांगा है। इसके लिए प्री बिड मीटिंग सात जनवरी को होगी। 27 जनवरी ई-पोर्टल पर बिड सबमिट करने की अंतिम तिथि है।

मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत ए और बी श्रेणी में पांच टॉवर बनाए जाएंगे। श्रेणी ए में दो टॉवर बनेंगे जो स्टिल्ट के अलावा 11 मंजिला होंगे। इसी तरह श्रेणी बी में 03 टॉवर स्टिल्ट और 11 मंजिल के होंगे। ग्राउंड प्लस वन का क्लब बिल्डिंग और ग्राउंड प्लस वन का शापिंग काम्प्लेक्स भी बनेगा। ए नाम के टॉवर के दो टॉवर में 44-44 की संख्या में कुल 88 फ्लैट 2बीएचके श्रेणी के बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बी नाम के टॉवर में 03 टॉवर बनाए जाएंगे जिसमें 3 बीएचके प्लस सर्वेंट रुम हर टॉवर में 22 फ्लैट यानी कुल 66 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 3 बीएचके श्रेणी के प्रत्येक टॉवर में 44-44 फ्लैट यानी कुल 132 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस तरह बी नाम के टॉवर 198 फ्लैट और ए नाम के टॉवर में कुल 88 फ्लैट बनाए जाएंगे। कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। अब जल्द ही उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपी रेरा) में पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाएगा।

397 कार खड़ी हो सके, बनेगी पार्किंग

आवास आवंटित कराने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। लगभग 397 कार पार्क हो सकेगी। टॉवर ए और बी में 124 कार पार्क हो सकेगी। वहीं खुले एरिया में 273 गाड़ियां पार्क होगी। इनमें विजिटर पार्किंग की 36 कार भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पार्क, क्लब एरिया में स्वीमिंग पूल की सुविधा भी मिलेगी। एसटीपी एवं गारबेज कलेक्शन प्वाइंट भी बनेगा।

माईवन तकनीक से कुश्मी एन्क्लेव आवासीय परियोजना में 286 फ्लैट का निर्माण होगा। निर्माण के लिए ईपीसी मोड पर इच्छुक फर्मों से आरएफपी मांगी गई है। हमारी कोशिश नए साल में इस आवासीय परियोजना को लांच करने की है। उसके पूर्व जल्द ही यूपी रेरा में भी पंजीकरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।