प्रत्याशा में स्वीकृत किया यूपी-एसएसएफ द्वितीय वाहिनी मुख्यालय का मानचित्र
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने ताल जहदा में यूपी विशेष सुरक्षा बल (यूपी-एसएसएफ) के मुख्यालय के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन को मंजूरी दी है। 50.136 हेक्टेयर भूमि में से 13.621 हेक्टेयर कार्यालय और 4.755...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ताल जहदा में 343 करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी-एसएसएफ) की द्वितीय वाहिनी 50.136 हेक्टेयर भूमि पर मुख्यालय निर्माणाधीन है। मगर यहां आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने में भू-उपयोग बाधा बना तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भू-उपयोग बदलने की प्रत्याशा में मानचित्र स्वीकृत कर दिया। अब 13.621 हेक्टेयर भूमि का भू उपयोग कृषि से कार्यालय और 4.755 हेक्टेयर का भूमि का उपयोग कृषि से आवासीय करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की गई है। भू-उपयोग बदलने के बाद ही गोरखपुर महायोजना 2031 पुनरीक्षित में बदलाव किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यूपी एसएसएफ की द्वितीय वाहिनी को निर्माण के लिए ताल जहदा में 50.136 जमीन उपलब्ध कराई है।
प्रथम किस्त मिल भी चुकी है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड (भवन) ने ईपीसी मोड पर निर्माण के लिए फर्म चयनित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिलान्यास कराने के उपरांत निर्माण भी शुरू कर दिया। लेकिन भू-उपयोग कृषि होने का मामला तब सामने आया जब मानचित्र स्वीकृत करने के लिए जीडीए में आवेदन किया गया। महायोजना 2031 में संशोधन के लिए जीडीए ने निकाला विज्ञापन शासन के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने गोरखपुर महायोजना 2031 पुनरीक्षित में संशोधन करेगी। शुक्रवार को जारी विज्ञापन के मुताबिक संशोधनों के संबंध में 15 दिन के अंदर आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। इनका निस्तारण करने के उपरांत ही शासन स्तर पर संशोधन किया जा सकेगा। ग्राम ताल जहदा तप्पा मराछी चंदौर, परगना हवेली तहसील सदर में 20 गाटा,रकबा 4.755 हेक्टेयर का भू उपयोग कृषि से बदल कर आवासीय किया जाएगा। इसके अलावा 38 गाटा, रकबा 13.621 हेक्टेयर, भू-उपयोग कृषि से बदल कर कार्यालय किया जाएगा। इस तरह कुल 58 गाटा का 18.376 हेक्टेयर रकबा का भू उपयोग बदला जाएगा। एक नजर यूपी-एसएसएफ वाहिनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर, 2020 में न्यायालयों, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल का गठन किया। जून, 2021 में यूपी एसएसएफ की पांच वाहिनी लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर गठित हो गई। छठवीं वाहिनी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए गठित की गई। गोरखपुर के लिए गठित वाहिनी, गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा, यूपी एसएसएफ मुख्यालय की तकरीबन 18 हेक्टेयर भूमि महायोजना 2031 में कृषि के तौर पर दर्ज है। सरकारी निर्माण का भू-उपयोग बदल जाएगा इस प्रत्याशा में मानचित्र स्वीकृत किया जा चुका है। अब भू-उपयोग बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को विज्ञापन निकालने के साथ ही 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




