Gorakhpur Development Authority Announces New Residents Welfare Association Elections लोहिया आवासीय योजना फेज प्रथम और द्वितीय में आरडब्ल्यूए गठित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Announces New Residents Welfare Association Elections

लोहिया आवासीय योजना फेज प्रथम और द्वितीय में आरडब्ल्यूए गठित

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने लोहिया आवासीय योजना के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के लिए मतदान एवं मतगणना कर नये पदाधिकारियों की घोषणा की। फेस प्रथम में सीमा पाण्डेय अध्यक्ष और फेस द्वितीय में संगीता दुबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Dec 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on
लोहिया आवासीय योजना फेज प्रथम और द्वितीय में आरडब्ल्यूए गठित

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रविवार को लोहिया आवासीय योजना के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के गठन के लिए मतदान और मतगणना करा विभिन्न पदों के निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी कर दी। लोहिया आवासीय योजना फेस प्रथम में अध्यक्ष सीमा पाण्डेय , अजय कुमार मद्धेशिया उपाध्यक्ष, निशा राय सचिव, नमिता शाही कोषाध्यक्ष, आशीष कुमार मिश्र प्रबंधक, बृजेश कुमार बरनवाल सदस्य ( ब्लॉक स 11 से 20 तक) , निहारिका सिंह सदस्य ( ब्लॉक सं 31 से 41 तक ) पर विजयी घोषित हुई। भास्कर राय सदस्य (ब्लॉक सं 01 से 10 तक ) और माथुर सिंह (ब्लॉक सं 21 से 30 तक) पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

इसी कड़ी में लोहिया आवासीय फेस द्वितीय में संगीता दुबे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई। इसी कड़ी में संजय कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, बह्मदेव सिंह सचिव, अनुग्रह नारायण सिंह कोषाध्यक्ष, कमल नयन दुबे प्रबंधक और व्यास चौरसिया सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन को पर्यवेक्षक संतोष कुमार कुशवाहा, निर्वाचन अधिकारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह, वी के शर्मा, ज्योति राय , यशवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, आज्ञाराम वर्मा, रमापति वर्मा, प्रवीण कुमार गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, मुन्ना शर्मा, शिव कुमार पाण्डेय, राम मणि, पूरण प्रसाद समेत प्राधिकरण स्टाफ ने शांति पूर्वक सम्पन्न कराया। मतदान के दौरान प्राधिकरण स्टाफ एवं पीएसी बल भी उपस्थित रहा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और प्राधिकरण सचिव उदय प्रताप सिंह ने नव गठित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। विश्वास दिलाया कि प्राधिकरण सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। सोमवार को पीएम आवास योजना मानबेला में भी आरडब्ल्यूए गठन के लिए मतदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।