बिजली के तार भूमिगत कर दूर करेंगे राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप की बाधा
Gorakhpur News - गोरखपुर के मानबेला क्षेत्र में राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में बाधा बन रही 132 केवी टॉवर लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इसके लिए 9.23 करोड़ रुपये की परियोजना का टेंडर अगले सप्ताह...

गोरखपुर। मानबेला क्षेत्र में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 207 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में बाधा बन रही 132 केवी टॉवर लाइन को भूमिगत किया जाएगा। 9.23 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त जीडीए 10.59 लाख रुपये से अम्बेडकर पार्क में दो हाईमास्ट लाइटें लगाएगा। सहायक अभियंता विद्युत जीडीए अजय कुमार सिंह ने बताया कि राप्तीनगर विस्तार आवासीय एवं स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में 132 केवी की टावर लाइनें विकास कार्यो में बाधा बन रही हैं। इसलिए न लाइनों को भूमिगत करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




