Gorakhpur Community Mourns the Passing of Advocate Amar Nath Majhwar at 72 अमर नाथ मझवार के निधन पर मझवार उत्थान सेवा समिति ने जताया शोक, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Community Mourns the Passing of Advocate Amar Nath Majhwar at 72

अमर नाथ मझवार के निधन पर मझवार उत्थान सेवा समिति ने जताया शोक

Gorakhpur News - गोरखपुर में मझवार उत्थान सेवा समिति के सदस्य और समाचार पत्र विक्रेता अमर नाथ मझवार का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 June 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
अमर नाथ मझवार के निधन पर मझवार उत्थान सेवा समिति ने जताया शोक

गोरखपुर, निज संवाददाता। मझवार उत्थान सेवा समिति मंडल गोरखपुर के सदस्य एवं समाचार पत्र विक्रेता पत्र के सदस्य अमर नाथ मझवार एडवोकेट (दीवानी कचहरी), निवासी मोहल्ला नरसिंहपुर का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर समिति द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया। इसी क्रम में शोकसभा का आयोजन मोहल्ला तुर्कमानपुर में दीपचन्द्र मझवार के आवास पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर मझवार की अध्यक्षता में किया गया। समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने अमर नाथ मझवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे समाज के लिए एक सक्रिय और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे।

शोकसभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार राप्ती नदी के तट पर चंदन मझवार द्वारा सम्पन्न कराया गया। वे अपने पीछे दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शोकसभा में चंदन मझवार, नंदन मझवार, संतोष मझवार, देवीलाल मझवार, केशव प्रसाद मझवार, हरिलाल मझवार, कृष्ण मुकुंद मझवार, प्रेमचंद मझवार, सुरेश चंद्र मझवार, महेंद्र कुमार मझवार, पप्पू रावत, दिनेश चंद्र मझवार, मुलचंद मझवार, कल्लू मझवार (कंधरपुर, अयोध्या), ओमप्रकाश मझवार, प्रमोद कुमार मझवार, रामाश्रय मझवार, सोनू मझवार, अंजनी कुमार मझवार, सुभाष चंद्र मझवार, राजकुमार मझवार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।