पीआरडी जवान ने रोका तो टक्कर मारते गड्ढे में गिरी बोलेरो
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नौकायन के पास एक बोलेरो को बीच रोड पर खड़ी करने

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नौकायन के पास एक बोलेरो को बीच रोड पर खड़ी करने से मना करने पर आरोपित ने पीआरडी जवान को गाड़ी से टक्कर दी और उसकी गति बढ़ा दी। इस बीचअनियंत्रित होकर बोलेरो गड्ढे में चली गई। पुलिस के पकड़ने पर युवक माफी मांगने लगा। पीड़ित पीआरडी जवान ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी है, पुलिस जांच कर रही है।
पीआरडी जवान रमेश कुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी यातायात में लगी है। बुधवार की शाम प्रेक्षागृह के पास ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक बोलेरो प्रेक्षागृह के पास खड़ी थी। चालक को वाहन ले जाकर पार्किंग में खड़ी करने की बात कही गई। इसके बाद चालक गुस्से में आ गया और गाली देते हुए बोलेरो उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। बोलेरो की गति तेज कर उसने ठोकर मारते हुए भागने की कोशिश की। इस बीच वह अनियंत्रित होकर पास के गड्ढे में चला गया।
आसपास के लोगों ने पीआरडी जवान को उठाया। कुछ लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। पकड़े जाने पर इसके बाद आरोपित युवक माफी मांगने लगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। आरोपितों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।