ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजूनियरों ने सीनियर्स को दी शिकस्त, गोरखपुर ब्लू चैम्पियन ने जीता ट्राफी

जूनियरों ने सीनियर्स को दी शिकस्त, गोरखपुर ब्लू चैम्पियन ने जीता ट्राफी

कप्तान शैलेन्द्र यादव की शानदार बल्लेबाजी (57 रन, पांच चौके) और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जूनियर खिलाड़ियों से भरी गोरखपुर ब्लू ने सीनियर खिलाड़ियों वाले गोरखपुर रेड टीम को 26 रन से शिकस्त...

जूनियरों ने सीनियर्स को दी शिकस्त, गोरखपुर ब्लू चैम्पियन ने जीता ट्राफी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 16 Oct 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कप्तान शैलेन्द्र यादव की शानदार बल्लेबाजी (57 रन, पांच चौके) और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जूनियर खिलाड़ियों से भरी गोरखपुर ब्लू ने सीनियर खिलाड़ियों वाले गोरखपुर रेड टीम को 26 रन से शिकस्त देकर ट्राफी जीत ली। मैच जिताऊ पारी खेलने वाले एवं प्रतियोगिता के तीन मैच में सर्वाधिक 138 रन और तीन विकेट लेने वाले शैलेन्द्र को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

अण्डर-19 आतिफ मेमोरियल आल इण्डिया क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल सोमवार को सेन्ट एण्ड्रयूज पीजी कॉलेज ग्राउण्ड पर खेला गया। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ब्लू ने निर्धारित 35 ओवर में 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। शैलेन्द्र यादव 57, गौरव 21, शुभम पाण्डेय ने 13 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम के नीरज यादव ने चार तथा अंगद, ज्ञानेन्द्र, अमिताभ व अभिषेक ने एक-एक बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाई।

दो विकेट रन आउट हुए। जवाब में उतरी एवं मजबूत मानी जा रही गोरखपुर रेड टीम ने शानदार शुरुआत की और बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए। पहला विकेट गिरने के बाद टीम नहीं संभल नहीं पाई और एक-एक करके सारे बल्लेबाज 31 वें ओवर में 118 रन पर आल आउट हो गए। गोरखपुर रेड से केवल आंजनेय सूर्यवंशी ने पांच चौके की मदद से नाबाद 71 रन बनाकर अपनी टीम के लिए संघर्ष किया। अंकुर लखमानी ने 20 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाए। ब्लू की ओर से चक्रधर, गौरव व दिपेश ने दो-दो विकेट झटके। शैलेन्द्र व प्रियेश को एक-एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें