जीडीए नवरात्र में करेगा 120 फ्लैटों की लाटरी
Gorakhpur News - गोरखपुर में पाम पैराडाइज आवासीय योजना के तहत 120 सस्ते फ्लैटों के लिए 9300 से अधिक आवेदनों की जांच तेज की गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पात्र आवेदकों को सूचना भेजी है। नवरात्र में लाटरी के माध्यम...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता देवरिया बाईपास स्थित पाम पैराडाइज आवासीय योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 120 सस्ते फ्लैटों के लिए हुई 9300 से अधिक आवेदनों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पारदर्शिता बनाए रखते हुए पात्र आवेदकों को मोबाइल और ई-मेल पर सूचना भेज रहा है। अपात्र पाए गए आवेदकों को भी कारण स्पष्ट कर संदेश भेजा जा रहा है। यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है और अगले 10 दिनों में पूरी जांच पूरी होने की संभावना है। प्राधिकरण नवरात्र में ही लाटरी के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन करने की तैयारी कर रहा है।
इस बीच, जिन आवेदकों ने आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया था, उन्हें बड़ी राहत दी गई है। उनका आवेदन निरस्त नहीं किया जाएगा, बल्कि लाटरी में चयन होने पर प्रमाण पत्र जमा करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इस बदलाव से उन आवेदकों में नाराजगी है जो प्रमाणपत्र न बन पाने के कारण आवेदन नहीं कर सके। उनका कहना है कि यदि यह व्यवस्था पहले से सार्वजनिक की गई होती, तो वे भी आवेदन कर पाते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




