Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Attack Man Injured in Assault with Lathis and Sharp Weapons

गोरखपुर में खौफनाक वारदात, युवक पर धारदार हथियार से हमला!

Gorakhpur News - गोरखपुर के आवास विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में गंगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों, अरविंद सिंह और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 12 Oct 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में खौफनाक वारदात, युवक पर धारदार हथियार से हमला!

जिले के आवास विकास कॉलोनी, गिरधरगंज में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शनिवार की देर रात पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम वघाड टोला सेमरहिया निवासी गंगा सिंह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आवास विकास कॉलोनी, गिरधरगंज में रहते हैं। अरविंद सिंह और उनके बेटे ने गंगा सिंह के घर पर पहुंचकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में गंगा सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई है।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाना एम्स में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।