गोंडा रेल हादसे के दौरान मौके पर तैनात कीमैन बर्खास्त
ूमतमूतमू बीच तैनात कीमैन को बर्खास्त कर दिया है। सेवा से बाहर करने के साथ ही रेल आवास और संपत्ति को भी वापस कर बीच तैनात कीमैन को बर्खास्त कर दिया है।
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रेल प्रशासन ने गोंडा रेल हादसे के दौरान झिलाही-मोतीगंज स्टेशन के बीच तैनात कीमैन को बर्खास्त कर दिया है। सेवा से बाहर करने के साथ ही रेल आवास और संपत्ति को भी वापस करने का निर्देश जारी किया है। उधर, कीमैन की बर्खास्तगी को लेकर कर्मचारी संगठनों में काफी नाराजगी है।
बीती 18 जुलाई को गोण्डा के झिलाही के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसकी तीन बोगियां पलट गई थीं। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 25 घायल हो गए थे। लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर ने कीमैन को इस हादसे का जिम्मेदार मानते हुए शुक्रवार की देर शाम रेल सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर ने पत्र के जरिए बताया कि कीमैन आसने 18 जुलाई को झिलाही-मोतीगज के बीच कार्यरत थे। उसी दिन झिलाही मोतीगंज के बीच 15804 चंडीगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। कीमैन ने इस घटना के बाद बिना किसी अधिकार या सक्षम अधिकारी की अनुमति के अपना ऑडियो रिकॉर्ड कर मीडिया/सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह सेवा नियमावली का उल्लंघन है।
उधर, एनई रेलवे मेंस ने इस करवाई पर नाराजी जताई है। संगठन का कहना है कि कीमैन आसने ने 14 जुलाई को ही जूनियर इंजीनियर रंजन को रेल लाइन में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दे दी थी। अगर समय रहते रेल लाइन पर ध्यान दिया गया होता तो ट्रेन दुर्घटना नहीं होती। अधिकारियों ने अपनी कमी छिपाने के लिए कीमैन के खिलाफ कार्रवाई की है। मेंस कांग्रेस कीमैन के खिलाफ कार्रवाई की निंदा करती है और इसके खिलाफ पुरजोर लड़ाई लड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।