स्वर्ण जयंती समारोह पांच को, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां अंतिम...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी है। इस समारोह में मुख्य अतिथि को लेकर अब संशय के बादल छंट गए हैं।
स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। सीएम कार्यालय ने इस पर सहमति दे दी है। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले उपराष्ट्रपति को आमंत्रण देने के लिए कॉलेज प्रशासन ने पत्र लिखा था। उपराष्ट्रपति किन्ही कारणों से व्यस्त होने की वजह से निर्धारित तिथि पर समय नहीं मिल पाया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिल गई है।
इस समारोह में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार भी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में बीआरडी से पढ़े करीब 1000 डॉक्टर शामिल होंगे। समारोह आगामी 5 नवंबर को आयोजित होगा। इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 50 साल के गौरवशाली इतिहास की भी प्रस्तुतीकरण की जाएगी। इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही वर्ष 1997 बैच का रजत जयंती समारोह भी मनाया जाएगा।
