ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरGLF: गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट शब्द संवाद में नाट्य, स्त्री, भाषा, साहित्य और संगीत पर चर्चा

GLF: गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट शब्द संवाद में नाट्य, स्त्री, भाषा, साहित्य और संगीत पर चर्चा

गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट शब्द संवाद के दूसरे दिन फिल्म, पत्रकारिता, साहित्य एवं कला क्षेत्र के सशक्त हस्ताक्षर अपनी रौकन बिखेरेंगे। फेस्ट के दूसरे और अंतिम दिन पांच सत्रों में विविध विषयों पर...

GLF: गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट शब्द संवाद में नाट्य, स्त्री, भाषा, साहित्य और संगीत पर चर्चा
कार्यालय संवाददाता, गोरखपुर Sun, 07 Oct 2018 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट शब्द संवाद के दूसरे दिन फिल्म, पत्रकारिता, साहित्य एवं कला क्षेत्र के सशक्त हस्ताक्षर अपनी रौकन बिखेरेंगे। फेस्ट के दूसरे और अंतिम दिन पांच सत्रों में विविध विषयों पर  वक्ता अपने विचारों से रूबरू कराएंगे।

दूसरे दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे से प्रथम सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र  में ‘छोटे शहर के चमकते सितारे’ फिल्म निर्देशक सुशील राजपाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, एंकर चित्रा त्रिपाठी, तथा राज्यसभा टीवी की एंकर अमृता चौरसिया ज़मीन से आसमान तक पहुंचने की यात्रा का अनुभव लोगों से साझा करेंगे।
द्वितीय सत्र जो कि दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, में 'गुफ्तगू' के अंतर्गत प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार अखिलेंद्र मिश्र तथा सुप्रसिद्ध गीतकार तथा पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर भाषा, साहित्य और संगीत की दुनिया"के तमाम अनुभव साझा करेंगे।

 दोपहर 2:30 से 'नाट्य विमर्श' के अंतर्गत "नया क्या लिखा जा रहा है" इस विषय पर चर्चा होगी। इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार शिवकेश मिश्र, सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर विनय पाठक तथा वरिष्ठ पत्रकार राजशेखर लोगों से रूबरू होंगे। शाम 4:30 से कितना बदला है स्त्री विमर्श विषयक परिचर्चा में प्रसिद्ध लेखिका गीताश्री, सोनाली मिश्र तथा रंजना जायसवाल, कवयित्री मालविका हरिओम तथा सुप्रसिद्ध ब्लॉगर तथा कहानीकार निकिताशा कौर आधी आबादी तथा इसपे विमर्श के बदलते स्वरूप पर चर्चा करेंगी।

कवि सम्मेलन भी
शाम को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम में जाने-माने शायर पद्मश्री वसीम बरेलवी, प्रसिद्ध कवि कुंवर बेचैन, लोकप्रिय शायर आलोक श्रीवास्तव, ख्यातिप्राप्त कवि गजेंद्र प्रियांशु, तथा मशहूर शायर कलीम कैसर अपनी रचनाओं के साथ हम सबके बीच होंगे। इसके पूर्व शहर को अपने कृतित्व तथा व्यक्तित्व से विशेष योगदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों के प्रति आभार तथा उनका सम्मान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें