महावीर छपरा में युवती ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम बेलीपार थानाक्षेत्र के महावीर छपरा में 18 वर्षीय युवती ने साड़ी...

गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम
बेलीपार थानाक्षेत्र के महावीर छपरा में 18 वर्षीय युवती ने साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बुधवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गयी थी। जब घर के लोग पानी रखने गए तो देखा कि वह छत के कुंड से लटक रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महावीर छपरा गांव निवासी 18 वर्षीय चंदा पुत्री स्व. राम सुमेर निषाद बुधवार को गणतंत्र दिवस पर घूमने गयी थी। वह रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। करीब आधे घंटे बाद जब मां मुन्नी देवी कमरे में पानी रखने गयी तो देखा कि वह छत की कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शव को नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। वह पांचवी क्लास तक पढ़ी हुई थी। उसका आठ साल का एक भाई आर्यन है। मां गोरखपुर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदती व बेचती है। बेलीपार थाने के एसएसआई सत्यपाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।