ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप में गीडा का जेई निलंबित

अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप में गीडा का जेई निलंबित

गीडा क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चुप्पी साधने वाले जेई को सीईओ हर्षिता माथुर ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। जेई के सरंक्षण में उस जमीन पर निर्माण हो गया जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगाया था। प्रकरण की...

अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप में गीडा का जेई निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 19 Sep 2017 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गीडा क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चुप्पी साधने वाले जेई को सीईओ हर्षिता माथुर ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। जेई के सरंक्षण में उस जमीन पर निर्माण हो गया जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगाया था। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सीईओ ने जेई को निलंबित कर दिया है। गीडा की सीईओ हर्षिता माथुर ने कार्यभार ग्रहण के बाद सभी मातहतों ने रिपोर्ट तलब किया था। जेई विवेक वर्मा ने उन भू-खंडों पर भी निर्माण की छूट दे दी जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी। सीईओ ने गीडा क्षेत्र के अवैध निर्माण हटाने के लिए स्थलीय सत्यापन कराया तो जेई की कलई खुल गई। जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया कि दो भू खंडों पर जेई की मिलीभगत से अवैध निर्माध करा दिया गया है। इस पर सीईओ ने एक्शन लेते हुए जेई को सस्पेंड कर दिया है। सीईओ हर्षिता माथुर ने बताया कि लापरवाह कर्मचारी गीडा की छवि को खराब कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें