ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरतारामंडल में जीडीए बनाएगा सर्विस अपार्टमेंट

तारामंडल में जीडीए बनाएगा सर्विस अपार्टमेंट

जीडीए की बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम निर्णय लिए गए। तारामंडल क्षेत्र में सर्विस अपार्टमेंट बनाने का निर्णय लिया गया। करीब 15 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अपार्टमेंट के प्रथम तल पर दुकानें होंगी।...

तारामंडल में जीडीए बनाएगा सर्विस अपार्टमेंट
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 07 Jun 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जीडीए की बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम निर्णय लिए गए। तारामंडल क्षेत्र में सर्विस अपार्टमेंट बनाने का निर्णय लिया गया। करीब 15 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अपार्टमेंट के प्रथम तल पर दुकानें होंगी। शेष चार तलों पर सर्विस अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। बैठक में मानबेला किसानों को 70 लाख रुपये हेक्टेअर की दर से मुआवजा देने पर अंतिम मुहर लग गई। कमिश्नर अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई बैठक में तारामंडल क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिंग के पीछे सवा एकड़ जमीन में व्यावसायिक अपार्टमेंट बनाने का निर्णय लिया गया। जीडीए जल्द ही अपार्टमेंट का डीपीआर बनाएगा। जीडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। पहले तल पर दुकानें बनेंगी। शेष चार मंजिलों पर पूर्णतया विकसित फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा। वन बीएचके का फ्लैट 37 वर्ग मीटर तो टू बीएचके का फ्लैट 61 वर्ग मीटर में बनेगा। फ्लैट की लागत चार हजार रुपये वर्ग मीटर आने का अनुमान है। व्यवसायी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल की 326 हेक्टेअर जमीन का लैंड यूज का मामला जांच होने तक टाल दिया गया है। जीडीए की सभी विकसित कालोनियों में वाटर एटीएम लगाने की कवायद तेज करने का निर्णय लिया गया। जीडीए जल्द नगर निगम को पांच कालोनियों को ट्रांसफर करेगा। निर्णय हुआ कि जीडीए, नाली के साथ ओवरहेड का भी निर्माण करेगा। बैठक में डीएम राजीव रौतेला, जीडीए उपाध्यक्ष ओएन सिंह, जीडीए सचिव राम सिंह गौतम, जीडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें