शहर के तीन पार्कों में जीडीए अगले महीने ओपेन एयर जिम की सुविधा मुहैया कराएगा। करीब तीस लाख की लागत से व्ही पार्क, पंत पार्क और अंबेडकर पार्क में सुविधा मिलेगी। विंध्यवासिनी (वी पार्क), गोविंद बल्लभ पंत तथा अंबेडकर पार्क को गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ओपेन एयर जिम लगाने के लिए चयनित किया गया था। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब इन पार्कों में ओपेन एयर जिम लगाने को हरी झंडी मिल गयी है। जीडीए द्वारा जिम के लिए निविदा स्वीकृत की जा चुकी है तथा कार्यादेश भी जारी किया गया जा चुका है। जुलाई तक फर्म को काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सुविधा शुरू होने से मार्निंक वाकरों को एक्सरसाइज करने की सुविधा मिलेगी। मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्य का आदेश जारी हो गया है। एक महीने में कार्य पूरा करने को कहा गया है।
अगली स्टोरी