यूपी अमीरों की लिस्ट में चमके CP अग्रवाल, मिला चौथा स्थान
Gorakhpur News - एमथ्रीएम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में गैलेंट ग्रुप के चंद्र प्रकाश अग्रवाल यूपी के अमीरों में चौथे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 6490 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष के 3200 करोड़ से बढ़कर हुई है।

एमथ्रीएम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 का 14वां संस्करण जारी हो गया है। इस सूची में गोरखपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल (सीपी अग्रवाल) ने लंबी छलांग लगाई है। सीपी अग्रवाल यूपी के टॉप 10 अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, देश की सूची में वह पिछले साल के 758वें स्थान से सीधे 452वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब, इस ग्रुप की कुल संपत्ति पिछले साल 3200 करोड़ रुपये से बढ़कर 6490 करोड़ रुपये हो गई है।
बता दें कि गैलेंट ग्रुप मुख्य रूप से गुजरात और गोरखपुर में सरिया की फैक्ट्री संचालित करता है और अब सीमेंट, आटा और सूजी के उत्पादन में भी कदम रख चुका है। सरिया उत्पादन में विस्तार के बाद सालाना उत्पादन 3.30 लाख टन से बढ़कर 5.28 लाख टन हो गया है। गैलेंट ग्रुप के मालिक सीपी अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को दिया, जिसके कारण कंपनी विस्तार कर पाई है। कंपनी में वर्तमान में लगभग 4000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




