पीएससी खोराबार पर आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Gorakhpur News - खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सदर सांसद रवि किशन ने इसका शुभारंभ किया। शिविर में 250 मरीजों की...

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सदर सांसद रवि किशन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे रहे। खोराबार प्रभारी डाक्टर ओबैदुल हक ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर में टीबी, टीकाकरण, संचारी रोग, दांत, आंख व जनरल मरीजों के लिए अलग अलग स्टालों का निरीक्षण करते हुए सदर सांसद ने दो बुजुर्ग में महिलाओं खोराबार निवासी पानमती देवी (70) और जंगल सिकरी निवासी रामाकांत को आयुष्मान कार्ड दिया। उन्होंने पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। शिविर कुल 250 मरीजों की जांच करके दवा दी गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डीटीओ डॉ. गणेश कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख खोराबार शिव प्रसाद जायसवाल, खंड विकास अधिकारी खोराबार आसिफ अखलाक, एडीओ पंचायत रवि कुमार, श्वेता पांडेय, डॉ. विपिन चंद ओझा, डॉ. पारूल सिंह, डॉ. विपिन मिश्रा, टीबी विभाग के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राजेश कुमार यादव, प्रयोगशाला पर्यवेक्षक केशव धर दूबे, संजय सिंह, फार्मासिस्ट आनंद प्रकाश सैनी, विकास कुमार, गौरव त्रिपाठी, राजेश कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।