Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFree Full-Body Clay Treatment at Arogya Mandir for Gandhi Jayanti

आरोग्य मंदिर में निशुल्क मिट्टी लेपन कल से

गोरखपुर में आरोग्य मंदिर में महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती और प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर निशुल्क सर्वांग मिट्टी लेपन कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम 18 नवंबर तक चलेगा। लोगों को नहाने के बाद...

आरोग्य मंदिर में निशुल्क मिट्टी लेपन कल से
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 10 Nov 2024 02:36 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती व प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के तहत आरोग्य मंदिर में निशुल्क सर्वांग मिट्टी लेपन किया जाएगा। यह सर्वांग मिट्टी लेपन सोमवार से 18 नवंबर तक चलेगा। सर्वांग मिट्टी लेपन का कार्यक्रम लोगों के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगा। यह जानकारी आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ विमल कुमार मोदी ने दी। उन्होंने बताया कि लोगों को अपने साथ नहाने के बाद पहनने के लिए एक कपड़ा तथा एक तौलिया ले आना होगा। यहां पर विशेषज्ञों की निगरानी में सर्वांग मिट्टी लेपन किया जाएगा।

आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉ विमल कुमार मोदी ने बताया कि मिट्टी लेपन में अनेक रोगों के निवारण की अद्भुत क्षमता है। स्वास्थ सौंदर्य और दीर्घायु होने का मिट्टी से प्रगाढ़ संबंध होता है। इसके उपयोग से त्वचा नरम, लचीली, स्वस्थ, कोमल तथा चमकदार हो जाती है। इससे शरीर से विजातीय तत्व बाहर आने लगते है। त्वचा के छिद्र भरपूर श्वास लेने लायक हो जाते है। जिससे त्वचा के अनेक रोग जैसे -चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली, फोड़े, फुंसियां दूर हो जाते हैं। मिट्टी लेपन कर स्नान करना एक अच्छा उबटन मना जाता है। उच्च रक्तचाप, नस, नाड़ियों की कमजोरी, अनिद्रा,जोड़ों का दर्द समेत अन्य कई रोगों में लाभकारी सिद्ध होता है। शरीर पर कुछ समय मिट्टी लेपन करने से जिस सुकुन का अनुभव होता है। वह दवाओं के लंबे कोर्स से भी नहीं मिलता। आरोग्य मंदिर के सह निदेशक डॉ राहुल मोदी ने बताया कि प्रकृति में सभी रोगों का इलाज संभव है। प्रकृति के जितना करीब जाते हैं उतना ही निरोगी रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें