Fraudsters Illegally Claim Land in Jaitpur Police Investigates कूटरचित कागजात तैयार करके हड़प ली चार बीघा जमीन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraudsters Illegally Claim Land in Jaitpur Police Investigates

कूटरचित कागजात तैयार करके हड़प ली चार बीघा जमीन

Gorakhpur News - जैतपुर में राजीव कुमार की चार बीघा जमीन जालसाजों ने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली। राजीव ने बताया कि उसके पिता ने 1977 में जमीन खरीदी थी, लेकिन जगदीश ने कूटरचित कागज तैयार कर नाम बदलवा लिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 26 March 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
कूटरचित कागजात तैयार करके हड़प ली चार बीघा जमीन

जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा निवासी राजीव कुमार की चार बीघा जमीन जालसाजों ने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता विनोद कुमार द्वारा गांव के ही राजमंगल पुत्र मनोहर से वर्ष 1977 में 1 एकड़ 22 डिसमिल जमीन खरीदी थी। उस समय राजमंगल अपनी सारी जमीन बेचकर ग्राम महेशपुर थाना नवाबगंज जिला गोंडा चले गए। इधर गांव के ही जगदीश ने कूटरचित कागज तैयार करके राजमंगल की तथाकथित पत्नी फुलझारी का नाम सभी सरकारी अभिलेखों सहित खतौनी में नाम दर्ज करा दिया। जगदीश ने अपनी सगी बहन सुमित्रा के नाम से फर्जी वरासत भी करा ली। फिर 1999 में उसने सुमित्रा से अपने नाम से जमीन का बैनामा करा लिया। मामला यही शांत नहीं हुआ।

जगदीश का लड़का द्वारिकानाथ पिपरौली ब्लॉक में सफाईकर्मी है। ब्लॉक में सफाईकर्मी होने के कारण कुटुंब परिवार के अभिलेख में हेराफेरी करना आसान होता है। इसी के सहारे पुनः 2015 में जगदीश ने फुलझारी को फर्जी दस्तावेजों के सहारे जीवित करके आधा बैनामा अपनी पत्नी फूला देवी के नाम से करा लिया। जबकि पूरे मामले में सच्चाई यह है कि फुलझारी देवी आज भी जीवित हैं। इस मामले में पुलिस जगदीश और उसकी पत्नी फूला देवी और लड़के द्वारिकानाथ पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।