द पिलर्स के चार छात्रों ने टेबल टेनिस में वाराणसी में लहराया परचम
गोरखपुर। सिविल लाइन्स स्थित द पिलर्स पब्लिक स्कूल के तेजस मौर्य, आसल गुप्ता, अभिनय...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Nov 2023 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें
गोरखपुर। सिविल लाइन्स स्थित द पिलर्स पब्लिक स्कूल के तेजस मौर्य, आसल गुप्ता, अभिनय प्रताप सिंह और विवान किला ने सीबीएससी द्वारा वाराणसी के आरएस वर्ल्ड स्कूल में 27 से 29 अक्तूबर के बीच आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
चारों ने मेडल प्राप्त कर स्कूल के साथ ही पूरे गोरखपुर का मान बढ़ाया है। चारों प्रतिभागियों के गोरखपुर आने पर विद्यालय निदेशक आरपी शाही ने उन्हें सम्मानित किया। उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने उषा बरतारिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
